
अग्नि को उसपर काफी गुस्सा आ रहा था लेकिन उसे अब भी उससे एक जवाब चाहिए था, जिस वजह से उसने खुदको कंट्रोल किया और बोला, "वो तूने छोड़ा था? तेरी वजह से मेरी परी मरते - मरते बची थी। तूने ये सब कुछ किया लेकिन ये अपने मुंह से उगलना नहीं चाहिए था। अब बस एक आखरी सवाल का जवाब दे मुझे।"
नेहा ने अपनी डरी हुई आवाज़ में पूछा, "क्या?" अब अग्नि के एक्सप्रेशन पूरी तरह से बदल गए और उसकी आंखें भी गहरी लाल हो गयी।







Write a comment ...