
जहां एक तरफ अर्थ कायनात पर उसका प्यार बरसा रहा था, वही दूसरी तरफ अग्नि और रुद्र उस जगह खड़े थे, जहां पृथ्वी का एक्सीडेंट हुआ।
रुद्र उस जगह को देखते हुए अग्नि से बोला, "यही वो जगह हैं जहां पृथ्वी का एक्सीडेंट हुआ।" अग्नि अपना सिर हिलाते हुए बोला, "यहां देख कहीं आसपास CCTV लगे हैं क्या? क्योंकि उसके बिना हम उस शख्स तक नहीं पहुँच पाएंगे, जिसने ये सब किया।"







Write a comment ...