
अग्नि की बात सुनकर रुद्र उसे समझाते हुए बोला, "अग्नि कायु को अभी सबसे ज्यादा तुम दोनों की जरूरत हैं। ये उसके लिए किसी ट्रॉमे से कम नहीं, जिसमें से तुम लोगों को ही उसे बाहर निकालना होगा। वो अभी बच्ची हैं, केयरफ्री हैं लेकिन ऐसी हालत में अगर तुम लोगों ने उसे खुदसे दूर किया ना तो उसके अंदर का जो बच्चा हैं वो हमेशा - हमेशा के लिए मर जायेगा।"
रुद्र की बाते कड़वी थी लेकिन सच थी, जिसे सुनकर अग्नि का दिल तेजी से धड़कने लगा था।







Write a comment ...