
अभी सभी बच्चे लिविंग रूम में बैठे हुए थे और यही सोच रहे थे की उन्हें पार्टी कहां और कैसी करनी हैं। वैसे शाम को उन्हें रिसेप्शन के लिए जाना था तो ये सब वो कल के लिए सोच रहे थे।
मिराया अबीर के सीने पर अपना सिर रखकर उसकी उंगलियों के साथ खेल रही थी, वही अबीर उसे टाइट हग करके बार - बार उसके माथे को चूम रहा था।

Write a comment ...