
अभी उन सबकी नज़रें चिराग पर टिकी हुई थी। तभी चिराग का बेस्ट फ्रेंड एक नज़र मिराया की तरफ देखने के बाद चिराग से बोला, "बोल चिराग कितने देगा इस छोटी सी शैतान को?"
सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही टीना और उसका ग्रुप भी यही देखना चाहता था की चिराग मिराया को कितना नेग देता हैं।

Write a comment ...