
अग्नि की बात सुनकर कृशल ने अपनी चिंता भरी आवाज़ में उससे पूछा, "ऐसी क्या बात हैं भाई सा?"
उसके इस सवाल पर अग्नि उसकी तरफ देखते हुए उससे बोला, "बहुत जरूरी बात हैं और तु भी यही रहना कृशल क्योंकि ये बात जितनी सिया के लिए जरूरी हैं उतनी ही तेरे लिये भी होगी आफ्टर ऑल होने वाला जमाई हैं तु मेरा।"

Write a comment ...