
इस वक्त वो सब ICU के बाहर खड़े थे। तभी हर्षद के दिमाग में कुछ आया और उसने उन चारों भाईयों की तरफ देखते हुए अपनी एकदम प्लेन आवाज़ में उनसे पूछा, "तुम लोग मुझे एक बात बताओ की तुम्हें पता था ना की परी को मशरूम और ब्लैक पेपर से एलर्जी हैं फिर तुम लोगों ने उसे वो खाने भी कैसे दिया?"
हर्षद के इस सवाल पर वेद उसकी तरफ देखकर उसे एक्सप्लेन करते हुए बोला, "डैड अरु भाई ने उस वेटर को स्ट्रिक्टली वॉर्न किया था की वो बेबी के ऑर्डर में ये दोनों चीज़े बिल्कुल भी एड ना करे फिर भी पता नहीं कैसे... "

Write a comment ...