
तभी उन लोगों के कानों में माणिक की आवाज़ पड़ी, "बेबी के पैदा होने के बाद भी डॉक्टर ने उसे मेरे बच्चे की कंडिशन बताई थी, उसे वॉर्न किया था लेकिन उसने नहीं सुना। वो उसके बाद मेरी बच्ची को फिर कभी हॉस्पिटल या डॉक्टर के पास भी नहीं लेकर गयी। उसपर उसने मेरी नन्ही को इतना मारा, उसपर इतने टॉर्चर किये की जिसकी कोई हद ही नहीं थी।"
माणिक की बातों से उन लोगों को उस छोटी सी जान के लिए काफी बुरा लग रहा था और आलिया पर गुस्सा आ रहा था लेकिन तभी माणिक ने उन्हें कुछ ऐसा बताया जिसकी वजह से उन सभी की बॉडी जैसे वही जम सी गयी।

Write a comment ...