
वैसे समर्थ अभी भी क्रिध्वी के एकदम करीब खड़ा था, जिसे देखकर क्रिध्वी ने उसे पीछे धक्का दिया। क्रिध्वी के पुश से समर्थ एक इंच भी नहीं हिला।
वो तो वही खड़ा था पर क्रिध्वी ने एक कदम आगे बढ़ाया और उसे वैसे देखकर समर्थ ने झट से उसकी कमर को पकड़ कर उसे रोकते हुए उससे पूछा, "कहां जा रही हो?"

Write a comment ...