
इस वक्त कायनात अग्नि और पृथ्वी के साथ गार्डन में थी, जहां पर उनके अलावा काफी लोग थे। वैसे अभी शाम का वक्त था और इसी वजह से वहां कई सारे पैरेंट्स उनके बच्चों को लेकर आये थे।
कायनात और उन दोनों के अलावा वहां पर अग्नि के गार्ड्स भी मौजूद थे। दक्षित मुंबई में था और ऐसे में वो दोनों कायनात को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेते।

Write a comment ...