
विधान और समर्थ ने शिखा से सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए शिखा उनसे बोली, "मैं नहीं जानती। मैंने उसके कहे मुताबिक क्रिध्वी को उसे दे दिया और उसके दो घंटे बाद मुझे मेरी फैमिली मिली जो उसकी कैद में थी। फिर वो कभी मेरे आगे नहीं आया।"
तभी समर्थ ने शिखा की तरफ देखकर अपनी सीरियस टोन में फिरसे उससे पूछा, "आपने उसका चेहरा नहीं देखा?" इसपर शिखा धीरे से अपना सिर ना में हिलाते हुए उससे बोली, "नहीं उसका चेहरा पुरा कवर था सिर्फ उसकी भूरी आंखें दिख रही थी।"

Write a comment ...