
जब अग्नि ने शरण्या की आंखें देखी उसे शरण्या की आंखों में कोई झूठ या फिर दिखावा नहीं दिखा। शरण्या की आंखों में भी सिया के लिए बेहद प्यार दिखाई दे रहा था, जैसे उसके दिल में भरा था।
सिया शरण्या के इस जेस्चर से पूरी इमोशनल होकर उसे टाइट हग करते हुए उससे बोली, "थैंक यू सो मच।" शरण्या ने बिना वक्त गवाए सिया की बॉडी को अपनी बाहों में भर लिया और उसके बालों पर चूमने लगी।

Write a comment ...