
अभी वहां सभी गेस्ट और फैमिली थी। अभी अभी वहां पर जो कुछ भी हुआ तो उससे वो सभी गेस्ट सदमें में थे। दुआ ने सीधे कामिनी की जान ली लेकिन वहां किसीको उससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
देखा जाए तो वहां शहर के DGP भी मौजूद थे लेकिन उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं थी की वो दुआ की तरफ उनकी सर्द नज़रों से देखें, फिर उसपर खून का इल्जाम लगाकर उसे अरेस्ट करना बहुत दूर की बात थी।

Write a comment ...