
आशी की नज़र अचानक से कृष पर पड़ी, जिसे देखकर उसने अपना प्यारा सा पाउट बनाया और थोड़ी कंफ्यूज होते हुए उसने कृष से पूछा, "अ.. आप बेबी के चाचू जैसे क्यों लग रहे हो?"
आशी का सवाल सुनकर कृष की आंखों से उसके आंसू बहने लगे। आशी उसे पापा बुलाती थी लेकिन उसकी एक गलती की वजह से उसने आशी के मुंह से अपने लिए पापा सुनने का हक भी खो दिया।

Write a comment ...