
सिया का बिगड़ा हुआ मुंह देखकर शरण्या ने कंफ्यूज होते हुए उससे पूछा, "क्या हुआ?"
इसपर सिया अपना छोटा सा पाउट बनाते हुए शरण्या से बोली, "आप बड़े लोग बिना शक्कर की कॉफी पी कैसे लेते हो? मेरे घर में पापा, कृश और सभी जेंट्स कॉफी बिना शक्कर की लेते हैं लेकिन मुझे वो बहुत गंदी सी लगती हैं।"

Write a comment ...