
वो तीनों अभी क्रिध्वी के रूम के बाहर बैठे हुए थे की तभी उनके कानों में समर्थ की चिंता भरी आवाज़ पड़ी, "डैड - मॉम... "
वो आवाज़ सुनकर करन - रिधीमा के साथ साथ अब आरव ने भी उस तरफ देखा। अभी वहां सिर्फ समर्थ ही नहीं पर पूरी ठाकुर और राय सिंघानिया फैमिली मौजूद थी।

Write a comment ...