
अभी उनका ब्रेकफास्ट हो चुका था और वो तीनों वहां से जाने के लिए एकदम रेडी थे। अग्नि ने उसके खुदके रिस्ट पर बंधी हुई रोलेक्स में टाइम देखा और फिर वो उसके पास खड़ी कायनात की तरफ देखकर उससे बोला, "चलिए परी वरना लेट हो जाओगे पहले दिन ही।"
जहां पृथ्वी भी अग्नि की इस बात से सहमत हुआ, वही कायनात के दिमाग में तब से सिर्फ एक ही ख्याल आ रहा था, जिसके चलते उसके होंठों पर उसका प्यारा सा पाउट बना हुआ था।

Write a comment ...