
अभी आशी अगस्त्य के साथ उसकी गाड़ी में बैठी हुई थी और दिशा से फोन पर बात कर रही थी। दिशा की बात सुनते ही आशी फिर एक बार फोन पर रोते हुए अपनी बेस्ट फ्रेंड से बोली, "थैंक यू दिशु... "
आशी को ऐसे रोते हुए देखकर अगस्त्य ने उसकी गाड़ी को एक साइड में पार्क किया और वो खुद भी अपना सीट बेल्ट निकाल कर आशी की तरफ शिफ्ट हुआ।

Write a comment ...