
अभी अग्नि की गाड़ी मार्केट में एंटर हुई। अग्नि की गाड़ी के अलावा उसके आगे - पीछे गार्ड्स से भरी गाड़ियां भी थी। उन गाड़ियों को देखते ही वहां मौजूद सभी समझ चुके थे की ये राठौड़ ब्रदर्स थे।
अग्नि की गाड़ी उस मार्केट में लगे हुए कुछ चाट के स्टॉल के आगे आकर रुकी। सबसे पहले तो अग्नि के गार्ड्स बाहर आये और उनके बाद वो तीनों भाई भी।

Write a comment ...