
वैसे अभी भी सिया ईशा को पिट रही थी। वो ईशा को मुक्के मार रही थी जिसकी वजह से उसके खुदके हाथ में भी चोट लग रही थी।
वहां किसीको भी ईशा की परवाह नहीं थी पर सिया को ऐसे देखकर अब वायु परेशान होते हुए अपने भाई से बोला, "भाई सा ये आपका मिनी वर्जन हैं लेकिन देखो सियु को चोट लग रही हैं आप रोको उसे। वो छोटा शैतान सिर्फ आपकी बात मानेगा।"

Write a comment ...