
कायनात ने अग्नि का हाथ पकड़ा और वो अपनी इंटेंस नज़रों से बस अग्नि की तरफ ही देखने लगी। उसकी नज़रों को ऐसे देखकर अग्नि की आंखें सिकुड़ गयी क्योंकि वो लोगों की आंखें, उनका चेहरा पढ़ लेता था।
अभी उसे कायनात के चेहरे पर कुछ अलग ही एक्सप्रेशन दिखने लगे जिस वजह से उसने कायनात से पूछा, "क्या हुआ?"

Write a comment ...