
अभी वो पांचों लेडीज उन आदमियों के आगे खड़ी थी और मिराया उनके पीछे से उन्हें घूर रही थी। वही रिया गुस्से में उस लीडर को घूरते हुए बोली, "मेरी बेटी को हाथ लगायेगा कमीने... अभी दिखाती हुं मैं तुझे।"
इसी के साथ वो उन आदमियों पर अटैक करते हुए ही बाकी औरतों से बोली, "मारों सालों को।" वैसे वो लोग वॉशरूम के पास ही मौजूद थे।

Write a comment ...