
माणिक को कुछ याद आया, जिसके बाद वो वहां खड़ी मुक्ति की तरफ देखकर उससे बोला, "भाभी... " मुक्ति माणिक का इशारा समझ गयी जिसके बाद वो मिराया के पास आयी।
अब माणिक बच्चों और सभी जेंट्स के साथ वहां से बाहर चला गया। वही मुक्ति मिराया के पास बैठी और उसे हग करते हुए उसने अपनी सॉफ्ट टोन में मिराया से पूछा, "मेरा छोटा शैतान। अभी ठीक हो आप?"

Write a comment ...