
दूसरी तरफ
वो आदमी उस नन्ही सी जान को लेकर एक सुनसान रास्ते पर आया और फिर वो उस बच्ची की तरफ देखते हुए अपनी नफरत भरी आवाज़ में उससे बोला, "तु पैदा तो हो गयी लेकिन पता हैं क्यों? सिर्फ इस कचरे में सड़ने के लिए। तेरे पास ज्यादा सांसें नहीं हैं और कल सुबह तक कोई इस रास्ते से गुजरेगा भी नहीं क्योंकि अभी बारिश का मौसम हैं और ये रास्ता सबसे ज्यादा खतरनाक और सुनसान हैं।"

Write a comment ...