
अभी भी मिराया माणिक के ऊपर आराम से सो रही थी। तभी माणिक मिराया के बालों को अपनी उंगलियों से उसके चेहरे पर से पीछे हटाते हुए बोला, "परी... उठिए बच्चा।"
मिराया तो उसकी गहरी नींद में थी। तभी माणिक मिराया की पीठ पर सर्कल ड्रॉ करते हुए फिरसे उससे बोला, "जान उठ जाइये... सुबह हो गयी बच्चु।"

Write a comment ...