Cursed Flower - Born To Die
आशी... कहने को तो एक मल्टीमिलिनियर की बेटी और एक अंडरवर्ल्ड डॉन की बीवी थी, पर क्या वो उसकी लाइफ में खुश थी? अभिमन्यु सिंह राठौड़... ये आशी का बचपन का दोस्त था पर एक गलत फैसले ने आशी को अभिमन्यु की खुशियों का दुश्मन बना दिया और फिर जाकर शुरू हुई अभिमन्यु की आशी की तरफ नफरत की दास्तान। आशी को उसकी जिंदगी में सबकी तरफ से बस नफरत ही मिलती आयी और ऐसे में उसने अपने सीने में एक ऐसा राज दफन कर रखा था, जिस वजह से सबकी जिंदगियों ने एक अनचाहा मोड़ लिया। ऐसा कौन सा राज था जिसे सिर्फ आशी जानती थी? क्या वजह थी जो अभिमन्यु ही आशी का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया था?